रायपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कलेक्टर साहब थप्पड़ जड़ रहे हैं, तो पुलिस वाले डंडे से पीट रहे हैं. कलेक्टर रणवीर शर्मा खुद युवक को मारने को कह रह हैं. एक वीडियो में कलेक्टर साहब युवक के फोन को पटककर तोड़ दिए हैं. साथ ही ताबड़तोड़ थप्पड़ रसीद कर रहे हैं. कलेक्टर साहब की गुंडागर्दी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कलेक्टर साहब की ये कैसी गुंडागर्दी ?
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा से बातचीत की. पूरे मामले में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी थी, जो झूठी साबित हुई है. उन्होंने कहा था कि युवक अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक को काफी तेजी से चलाते आ रहा था. पुलिसकर्मियों को कुलचने की कोशिश की थी, लेकिन वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है. युवक बाइक को घसीटते हुए ले जा रहा है, लेकिन कलेक्टर साहब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को गलत जानकारी दिए. उन्होंने कहा था कि उन्हें समझाइश दी गई है.
वायरल वीडियो में कलेक्टर साहब की गुंडागर्दी का देखने को मिल रहा है. उसमें वे कह रहा हैं कि देख रहे हो…इसके बाद बोल रहे हैं. मारो-मारो. पुलिस के जवान एक के बाद एक लड़के पर लाठियां बरसाने लगते हैं. जबकि लड़के ने हाथ में रखे पर्ची को दिखाने की कोशिश की, लेकिन किसी ने पर्ची को देखने की जहमत नहीं उठाई, बस पिटाई करने लगे.
मास्क लगाए लड़के पर लाठी मारना और 13 वर्ष का बच्चा जो मेडिकल से दवाई ले रहा हो उसे डंडे से मारना ये सख्ती नही बल्कि शक्ति का प्रदर्शन है।@ipskabra @ipsvijrk @priyankaaap23 @anshuman_sunona @tiwariankur893 @SakalleyTanmay @rashmidTOI @OPChoudhary_Ind @PramodDubeyCong @shaileshINC pic.twitter.com/ONLxWXNFz7
— Hritik Raman Gupta (@Im_Hrg) May 22, 2021
सोशल मीडिया पर आलोचना
इस वीडियो में उक्त युवक ये भी कह रहा है कि वो जांच करवाने गया था, लेकिन कलेक्टर पुलिस कर्मचारियों के ये कह रहे हैं कि मारो-मारो… अब ये वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर कलेक्टर की आलोचना हो रही है. ये पूरा मामला सूरजपुर इलाके का है, जहां युवक की पिटाई कर दी गई.
कलेक्टर रणबीर शर्मा का बयान
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा से बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 13 साल के बच्चे से मारपीट मामले में कहा कि वे इस मामले को लेकर कुछ नहीं जानते हैं. लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे होंगे, तो पुलिस कार्रवाई की होगी. मैं इस मामले को नहीं जानता, मुझे इसकी जानकारी नहीं है
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. साथ ही लिखा कि मास्क लगाए लड़के पर लाठी मारना और 13 वर्ष का बच्चा जो मेडिकल से दवाई ले रहा हो, उसे डंडे से मारना ये सख्ती नहीं बल्कि शक्ति का प्रदर्शन है.
देखें वीडियो-
https://www.youtube.com/watch?v=5pAHsx8Y95k
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक