रायपुर.  प्रतिवर्ष नियमित रूप से आयोजित होने वाला राजधानी वासियों का बहुप्रतीक्षित स्वदेशी मेला आगामी 26 फरवरी से साइंस कॉलेज मैदान प्रारंभ हो रहा है . आयोजन की तैयारियों के पहले चरण में आज प्रस्तावित मेला स्थल का आज गुरुवार के दिन विधि-विधान से भूमि-पूजन किया गया. जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 जन-जन में स्वदेशी की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा प्रदेश के नगरों में स्वदेशी मेले का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जा रहा है. इसी तारतम्य में 27वां मेला प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा है. विगत कई वर्षों से स्वदेशी मेला बीटीआई मैदान शंकर नगर में आयोजित होता रहा था परंतु इस बार साइंस कॉलेज मैदान में यह आयोजन संपन्न होगा.

भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि 26 फरवरी से 4 मार्च तक चलने वाले इस 7 दिवसीय  मेला में कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित देश के लगभग 20 राज्यों के व्यापारी अपना स्टॉल लगाएंगे तथा स्वदेश में निर्मित वस्तुओं की बिक्री करेंगे.

इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. इस दौरान कोरोना संकट को देखते हुए आयोजन में सावधानियां भी बरती जाएंगी. मेला में मास्क लगाकर ही प्रवेश किया जा सकेगा.