रायपुर। छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान श्रीमंत झा बनाए गए हैं. श्रीमंत झा भिलाई निवासी सदाशिव झा के बेटे है. उनका चयन छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम में टी10 नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया है.

टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश के नोएडा में 11 मार्च से 18 मार्च तक होगा. श्रीमंत झा पिछले 10 साल से छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं. देश में पहली बार दिव्यांगों के लिए टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नोएडा के सेक्टर-21-ए के स्टेडियम में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी में कर्नाटक स्टेट के फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएश करेगा. टूर्नामेंट में पूरे देश से 28 टीमें आएंगी.

श्रीमंत झा की प्रमुख उपब्धियां

सन 2018 में सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में चुने गए. सन 2017 में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए. सन 2016 में इंटर जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मुंबई में चुने गए. इंडिया बनाम थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज 2015 के लिए चयन हुआ. वहीं सन 2015 में इंडिया बनाम श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच के रूप में चुने गए. एशिया कप में सबसे विकेट कीपर के रूप में 2014 में चुने गए.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मैच हारकर भी जीत गया इंडिया! जब दर्शकों ने कहा फुल पैसा वसूल था मैच, आखिरी समय तक रहा रोमांच