सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी के चॉपर में तकनीकी खराबी आ गई है. इस कारण उड़ान भरने के 5 मिनट बाद वापस लौटना पड़ा.
डीजीपी अवस्थी बीएसएफ के चॉपर से नारायणपुर जा रहे थे. शहीद जवान की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.
चॉपर की ठीक करने की कोशिश जारी है. फिलहाल रायपुर एयरपोर्ट पर डीजीपी रुके हुए है.
इसे भी पढ़ें- नारायणपुर में ब्लास्ट, देखे Exclusive तस्वीरें; 4 जवान शहीद होने की पुष्टि
डीजीपी अब तक उड़ान नहीं भर सके है. दूसरे चॉपर का इंतजाम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- नारायणपुर नक्सल हमला: IED ब्लास्ट कर उड़ाया बस, 5 जवान शहीद, बढ़ सकता आंकड़ा
बता दें कि नारायणपुर जिले के कड़ेनार में मंगलवार को जवानों से भरी बस को विस्फोटक से उड़ा दिया. विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए. आठ गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैंप से 3 किमी दूर हुआ ब्लास्ट
इसी दौरान दोपहर 4:15 बजे कड़ेनार और कन्हार गांव के बीच नक्सलियों ने डीआरजी जवानों के बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया. यह घटना कड़ेनार कैम्प से लगभग 3 किमी की दूर मरोड़ा गाँव के पास हुआ है. आईईडी ब्लास्ट होते ही बस पुल के नीचे गढ्ढे में जा गिरी. नक्सली अटैक से जवानों के बस के परखच्चे उड़ गए.
5 जवान शहीद, 7 रायपुर रेफर
नक्सलियों के ब्लास्ट में डीआरजी के प्रधान आरक्षक जय लाल उइके ग्राम कसावाही निवासी, करन देहारी निवासी अंतागढ़ (ड्राइवर), सेवक सलाम निवासी कांकेर, पवन मंडावी निवासी बहीगांव और विजय पटेल निवासी नारायणपुर समेत 5 जवान शहीद हो गए. हमले में 22 जवान घायल हुए हैं. जिसमें से 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले आया गया है. बाकी घायल जवानों को नारायणपुर में ही इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack