CG News : लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे परिवार की कार धूं-धूंकर जल उठी. देखते ही देखते टाटा कंपनी की यह कार धूं-धूं कर जलने लगी. सिकोसा गांव का देवांगन परिवार त्यौहार मानाने के लिए अर्जुन्दा गया हुआ था. घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कोटगांव की है. राहत की बात रही कि सभी लोगों ने वक्त रहते गाड़ी से बाहर आकर अपनी जान बचाई.


जानकारी के मुताबिक, सीकोसा निवासी चंद्रिका देवांगन, उनकी बेटी-दमाद समेत 6 सदस्य रक्षाबंधन मनाने अर्जुन्दा गए हुए थे. त्यौहार मनाकर लौट रहे थे, इसी दौरान कोटगांव के पास उनकी कार की बोनट से धुंआ उठने लगा. चलती कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई.
देखें घटना का वीडियो
बड़ा हादसा होने से टला
आग लगने के बाद कार में सवार लोग समय रहते बाहर आ गए. देखते ही देखते आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया, लगभग आधे घंटे में कर जलकर खाक हो गई. अर्जुन्दा पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए सूचना दी, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. कार को सड़क से हटा दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें