बलौदाबाजार. जिला मुख्यालय में इन दिनों सेक्स स्कैंडल को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म है. इस मामले को लेकर पुलिस, कलेक्टर व एसपी से शिकायत कर इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है. शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दिया है.

नगर में इन दिनों चर्चा है कि कुछ दलाल लोगों के साथ कुछ महिलाएं इस कार्य को अंजाम देती है और धनाढ्य लोगों को अपना शिकार बनाती है. अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें प्रचारित करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल भी करती है. यह सब काफी समय से चल रहा था पर अब मामला सामने आने और जिले का माहौल खराब होने की बात होने पर मामला पुलिस तक पहुंची है. सभी लोग इसमें कार्रवाई की मांग की है.

सूत्र बता रहे हैं कि पहले मामला सामने आने पर नगर के कुछ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग लेनदेन कर मामले को निपटा देते हैं, जिसमें पुलिस का भी सहयोग होने की बात भी सामने आ रही है. अब यह मामला करोड़ों रुपए तक पहुंच गया है. यह सब मामला सामने आने के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस कार्य में संलिप्त लोगों और दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वही अब जांच प्रारंभ होने से कोतवाली में हलचल भी बढ़ गई है. वे लोग परेशान हैं, जिन्होंने इस कार्य में सहयोग दिया है. इसमें जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी के साथ पुलिस का एक वर्ग जो सहयोग किया है परेशान है. अब देखना होगा कि पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम और कोतवाली पुलिस कितनी जल्दी पूरे मामले का पर्दाफाश करती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक