सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में रैली निकालने का मामला गरमा गया है. गुरुद्वारा तेलीबांधा के द्वारा पत्र जारी कर खालिस्तान की मांग करने वाले किसी भी संगठन या व्यक्ति विशेष का समर्थन नहीं करने की बात कही है. वहीं मामले को गरमाता देख पुलिस तेलीबांधा गुरुद्वारा के पास एक घंटे से तैनात है. सिख समाज के लोगों एवं पुलिस के बीच बातचीत का दौर जारी है. जानकारी के अनुसार पुलिस, रिंकू और दिलेर सिंह को लेने पहुंची है.
गुरुद्वारा धान-धान बाबा बूढा साहेब जी, तेलीबांधा के प्रमुख हरकिशन सिंह ने बयान जारी कर कहा कि, सिख समाज सेवा और परिश्रम में विश्वास रखने वाला समाज है. समाज खालिस्तान की मांग करने वाले किसी भी संगठन या व्यक्ति विशेष का समर्थन नहीं करता है, और इस तरह की मांग की समाज कड़ी निंदा करता है.
आगे उन्होंने कहा, पंजाब में जो बेकसूर मजदूर गरीबों पर जो कार्रवाई हो रही है, उसको लेकर हमने आवाज उठाई है.इसको ख़ालिस्तान से जोड़ना बहुत गलत है. सिख समाज सेवा और परिश्रमों में विश्वास रखने वाला समाज है. छत्तीसगढ़ का सिख समाज भी भारत के संविधान में पूरी आस्था रखता है. छत्तीसगढ़ के विकास और निर्माण में अपना पूरा सक्रिय योगदान दे रहा है. प्रदेश के भाईचारा और एकता में पूरी आस्था है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक