Bihar News: राजधानी पटना केअथमलगोला थाना क्षेत्र के कासिमपुर दाढ़ी गांव में सरकारी जमीन पर बने मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान दो मंजिला मकान समेत कई पक्का मकान के कुछ हिस्सों को तोड़ा गया. हालांकि अतिक्रमणकारियों ने शुरू में मकान तोड़े जाने का विरोध किया, लेकिन पुलिस की भारी संख्या देख चुप रहने में ही भलाई समझी.

गरजा बुलडोजर

प्रशासन ने चिह्नित किए मकान मालिकों को पूर्व में ही मकान तोड़ने की सूचना नोटिस के माध्यम से 3 बार दिया था, लेकिन वे लोग अनसुनी कर रहे थे. इसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया. कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर मकान बनाए जाने की सूचना अंचल प्रशासन को करीब 3 वर्ष पूर्व दी थी.

नहीं की गई कार्रवाई 

कार्रवाई नहीं होने पर इस मामले को अनुमंडल लोक शिकायत में दिया गया. वहां से भी कार्रवाई नहीं होने पर जिला लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया गया. इस बीच कई अंचलाधिकारी फ़ाइल दबा कर बैठे रहे और कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में लिए गए बड़े फैसले