जशपुर. जिले के बगीचा जनपद में उपाध्यक्ष के मनमानी को लेकर शिक्षा समिति के सदस्य नाराज चल रहे हैं. सदस्यों का आरोप है कि जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जैन जब भी शिक्षा समिति की बैठक लेते हैं तो सदस्यों को बैठक से कुछ घंटे पहले जानकारी दी जाती है, ताकि समय पर सभी समिति के सदस्य उपस्थिति ना हो पाए और अपनी मनमानी चला सकें.
बता दें कि, जनपद में उपाध्यक्ष के मनमानी को लेकर शिक्षा समिति के सदस्य नाराज चल रहे हैं. जिस बात से नाराज होकर सभापति आशिका कुजुर जो कि शिक्षा समिति की सदस्य हैं. उन्होंने जनपद ग्रुप में अपनी भड़ास निकालते हुए यहां तक लिख डाला कि बार-बार कहने के बाद भी हम सदस्यों की बात को अनदेखी कर रहे है इससे अच्छा है कि उपेक्षित न होकर अपने पद से ही इस्तीफा दे देते हैं.
जनपद सदस्य व सभापति आशिका कुजुर शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष के रवैये से इस कदर नाराज हो गयी कि आज के बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा देने की बात कह रही हैं.कल की बैठक मान्य नहीं होगी. सदस्यों कों बिना जानकारी दिए उपाध्यक्ष अकेले बैठक की तिथि तय नहीं कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- तीखी नोकझोंक और 6 मासूम की बलिः पति-पत्नी का झगड़ा, कलयुगी मां ने 6 बच्चों को मौत के कुएं में झोंका, फिर खुद…
आगे यह भी कहा, यदि आप स्वयं ही सर्वेसर्वा बनना चाहते हैं विभाग के तो मैं समिति की प्राथमिक सदस्यता से कल की बैठक के बाद इस्तीफा दे दूंगी. बार-बार यह क्यों बताना पड़ता है कि आप एक संवैधानिक पद पर हैं. बैठक की तिथि कम से कम 4 दिन पहले तय करें. वो भी सदस्यों की सलाह और सहमति से.
देखें मीटिंग की आदेश कॉपी-
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें