प्रतीक चौहान/शिवम मिश्रा. न्यू राजेंद्र नगर के Cultural Wellness Centre से रविवार रात को करीब 1 लाख रूपए से अधिक की लूट हुई. आरोपियों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़े होने का धौंस दिखाया और प्रोटेक्शन मनी के नाम पर वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेंद्र नगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी की तैयारी है.

लेकिन इसी बीच लल्लूराम डॉट कॉम को ऐसे कुछ वाट्सअप चैट्स हाथ लगे है जिसमें यहां से लड़िकयों के साथ गंदा काम किए जाने की बातचीत का जिक्र है. जिस वाट्सअप नंबर से बातचीत हुई वो स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड में लिखे गए मोबाइल नंबर से मैच करता है. इसकी पड़ताल के लिए स्पा सेंटर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची थीं, जहां पता चला कि स्पा सेंटर का संचालक सन्नी और उसका मैनेजर पुलिस के साथ उक्त पेट्रोल पंप गए थे जहां से कार्ड स्वाईप कर 50 हजार रुपए की वसूली की गई थीं.

वाट्सअप चैट में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और न्यू राजेंद्र नगर के होटल में रूम बुक करने को लेकर बातचीत है. ये न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस के लिए जांच का विषय है कि उक्त मोबाइल नंबर में क्या-क्या बातचीत हुई. उक्त नंबर पर लल्लूराम डॉट कॉम ने फोन भी किया तो फोन मैनेजर ने उठाया और पेट्रोल पंप में पुलिस के साथ होने की जानकारी भी दी.

हैरानी की बात ये है कि स्पा सेंटर के बाहर यूनिसेक्स सैलून का बोर्ड लगा हुआ है, ये स्पा सेंटर दूसरे माले पर है और वहां तक पहुंचने से पहले चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है. यदि पुलिस सीसीटीवी कैमरे की पूरी जांच करेगी तो संभव है कि स्पा सेंटर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.

पढ़े वाट्सअप चैट्स