शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला आरक्षक (female constable) की स्कूटी को चोरों ने पार कर दिया है. तेलीबांधा स्थित डी मार्ट पार्किंग (D Mart Parking) से स्कूटी चोरी (scooty theft) हुई है. 2 सुरक्षा इंचार्ज (2 Security Incharge) के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. तेलीबांधा थाना (Telibandha Police Station) क्षेत्र का मामला है.

दरअसल, रायपुर के एसपी ऑफिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक की स्कूटी चोरी मामले में तेलीबांधा पुलिस ने 36 मॉल स्थित डी मार्ट पार्किंग के 2 सुरक्षा गार्ड के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. महिला आरक्षक गीतांजलि बनर्जी 30 अगस्त को स्कूटी से डी मार्ट गई थी. इसके बाद वो वहां के पार्किंग में अपनी स्कूटी पार्क कर राशन सामान लेने अंदर चली गई.

समान खरीदने के बाद जब वापस आकर उन्होंने देखा तो पार्किंग में गाड़ी नही थी, जिस पर पार्किंग संचालक और सुरक्षा कर्मियों से उन्होंने संपर्क कर स्कूटी के चोरी हो जाने की जानकारी दी. गार्ड रमेश जोशी और मोतियर रहमान ने उन्हें एक दो दिन में नई गाड़ी देने की बात कही. अब जब दोनों सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी देने में आनाकानी की तो पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

देखिए ये वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus