संजय मानिकपुरी. सारंगढ़-बिलाईगढ़. खेलभांठा मैदान के पास एक बार फिर मधुमक्खियों ने हमला कर दहशत फैला दी है. शादी समारोह में शामिल एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है. युवक को सैकड़ों डंक लगे हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हुए हैं.


हमले में एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. मृत मवेशी का शव अब तक घटनास्थल पर पड़ा हुआ है, जिस पर मधुमक्खियां अब भी मंडरा रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी इसी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले हो चुके हैं, बावजूद इसके वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इसी स्थान के पास कई वीवीआईपी कार्यक्रम भी हो चुके हैं, लेकिन खतरे को नजरअंदाज किया गया.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- खजुराहो में जहर खाने से हुई थी 3 मौतें ! फूड पॉइजनिंग की घटना पर मंत्री तुलसी सिलावट ने दिया बड़ा बयान, जांच की कही बात
- Today’s Top News : साय सरकार के दो साल पूरे, कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर लगी मुहर, छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन दरें लागू, SIR की मैपिंग में बड़ी गड़बड़ी, 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर, पानी टंकी की दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत, हनुमान धारा नहाने गए तीन बच्चे लापता…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- आप ऐसे ही गाते रहिए और… जुबिन नौटियाल ने संत प्रेमानंद महाराज को सुनाया अपना भजन, जानिए फिर आशीर्वाद देकर क्या कहा?
- बिहार में दर्दनाक हादसा: स्कूल से घर लौट रहे छात्र को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत
- बड़ी खबर : हनुमान धारा नहाने गए तीन बच्चे लापता, त्रिदेव घाट पर मिला साइकिल, कपड़ा और चप्पल, रेस्क्यू जारी


