संजय मानिकपुरी. सारंगढ़-बिलाईगढ़. खेलभांठा मैदान के पास एक बार फिर मधुमक्खियों ने हमला कर दहशत फैला दी है. शादी समारोह में शामिल एक युवक पर मधुमक्खियों ने झुंड बनाकर हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर है. युवक को सैकड़ों डंक लगे हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हुए हैं.


हमले में एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. मृत मवेशी का शव अब तक घटनास्थल पर पड़ा हुआ है, जिस पर मधुमक्खियां अब भी मंडरा रही हैं. यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी इसी क्षेत्र में मधुमक्खियों के हमले हो चुके हैं, बावजूद इसके वन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. सुरक्षा इंतजाम और चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं. हैरानी की बात यह है कि इसी स्थान के पास कई वीवीआईपी कार्यक्रम भी हो चुके हैं, लेकिन खतरे को नजरअंदाज किया गया.
देखें Video
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट
- CM योगी ने व्यासपीठ की आरती : सप्त दिवसीय राम कथा का लिया आनंद, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सतुआ बाबा रहे मौजूद
- Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, लगातार बरसात से डूबे कलेक्टर ऑफिस, नदी में डूबने से युवक की मौत
- 14 से 23 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी, डीएम ने इस वजह से लिया निर्णय
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर श्रम मंत्री ने लिया संज्ञान: आवेदन अप्रूवल के बदले खर्चा मांगने वाले श्रम निरीक्षक को नोटिस जारी, दो दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण