अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। कोतवाली पुलिस ने सोनबरसा जंगल के पास मारपीट के बाद मोबाइल लूटने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है. इसके साथ ही आरोपियों से पांच मोबाइल, एक मोटर सायकिल व आठ सौ रुपए बरामद कर लिया गया है.

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली निरीक्षक महेश कुमार धुव ने बताया कि ग्राम पनगांव निवासी आकाश तिवारी ने आकर थाने में शिकायत दर्ज कराया कि जब वह अपने दोस्त के साथ सोनबरसा जंगल घूमने गया था. तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छिन लिया और बदले में पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे लेकिन किसी तरह पांच हजार रुपए में बात हुई. जब वह पैसे लेकर गया तो आरोपी भाग गए थे.

इसे भी पढ़े- जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे से गूंजा विवि परिसर, नगाड़ा बजाकर कुलपति और कुल सचिव को जगाया

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम रवाना की तथा आरोपियों को ग्राम सोनपुरी के पास पकड़ लिया और पहचान सिद्ध होने पर कार्रवाई की गई. आरोपियों मे दो पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़े- निगम में वेतन घोटाला : दो कर्मचारियों ने निकाल लिए 72 लाख रुपए, सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अपनी महिला दोस्त के साथ घूमने गया था. खाली जगह में बैठकर कुछ हरकत कर रहे थे. इसी दौरान आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और वीडियो भी बना लिया, जिसके एवज में पचास हजार की मांग की जा रही थी, जो पांच हजार देकर मामले को रफादफा पर राजी किया गया था, लेकिन मामला पुलिस के हाथ लग गया और आरोपी जेल की सलाखों में पहुंच गए. इस क्षेत्र में अक्सर युवक-युवतियां कॉलेज या स्कूल जाने के बहाने घर से निकलते है और वहां न जाकर सूनसान क्षेत्र में चले जाते हैं. इस तरह की घटना के शिकार हो जाते है.