प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. यह घटना पंडरिया थाना क्षेत्र के रहमान कापा गांव के पास की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

मृतकों की पहचान पंच राम बैगा, प्रेमलाल बैगा के रूप में हुई है. पुलिस मोबाइल फोन से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. वहीं आरोपी वाहन चालक को पकड़ने पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. तेज बारिश के चलते लोगों को हादसे के बारे में पता नहीं चल पाया. तीनों का शव सड़क पर पड़ी रही.