मनोज यादव, कोरबा। जिले के सर्वमंगला-कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक खड़े ट्रेलर में अचानक आग लग गई। घटना बरमपुर मोड़ के पास की है, जहां वाहन में भीषण आग लगने से वह धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटों और धुएं के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक कोरबा से कुसमुंडा खदान की ओर कोयला लोड करने जा रहा था। इस बीच वह बरमपुर मोड़ के पास सड़क किनारे वाहन खड़ा कर चाय-नाश्ते के लिए रुका था। उसी दौरान अज्ञात कारणों से ट्रेलर में आग लग गई। हल्की बारिश के बावजूद आग और भीषण रूप लेती गई और ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया और आग के आसपास खड़े अन्य वाहनों को तुरंत वहां से हटवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।