आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बोधघाट पुलिस को हीरा तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध रूप से डायमंड तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त हीरे और कोरंडम की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: हीरा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 221 नग हीरे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, जानिए जब्त हीरे की कीमत…
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. कुछ लोग अवैध रूप से हीरा और कोरंडम की तस्करी करने शहर पहुंचे हुए हैं. वे लोग बेशकीमती धातुओं के खरीदार की तलाश में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के निर्देश में पुलिस टीम सतर्क हो गई.
इसे भी पढ़ें: मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमक गई किस्मत, नीलामी के बाद होंगे मालामाल
तलाशी के दौरान हीरा बरामद
बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने नया बस स्टैंड में छापेमार कार्रवाई की. दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया. पुलिस ने पकड़े गए लोगों की तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों के पास से 535 नग हीरा और 5 नग कोरंडम बरामद किया.
जब्त हीरे की कीमत 6 लाख रुपये
पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने वैध कागजात नहीं दिखाया. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. जब्त हीरा और कोरंडम की की कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने दोनों आरोपी जितेंद्र कुमार और मनोरंजन नायक के खिलाफ कार्रवाई की. आरोपी जितेंद्र बिहार का रहने वाला है, जबकि मनोरंजन नायक ओडिशा का रहने वाला है.
तराशने के बाद बढ़ जाती कीमत
सीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र कुमार मुंबई में हीरे का कारीगरी का काम करता है. जब्त हीरा 276 कैरट और कोरंडम 99.15 कैरट का है. तराशने के बाद इसकी कीमत दोगुनी हो जाती है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.