गरियाबंद। हीरा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घेराबंदी कर एक तस्कर को लाखों के हीरे के साथ पकड़ा है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 221 नग हीरा जब्त किया है. जब्त हीरे की कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई. वहीं एसपी भोजराम पटेल ने इस कार्रवाई पर पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया है.

छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध रूप से हीरा लेकर जिला महासमुंद से बागबाहरा टुहलू होते हुए मोंगरा चरोदा की ओर आ रहा है. जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. निर्देश मिलने के बाद एक संयुक्त टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने मोंगरा की ओर रवाना किया गया था.

पुलिस टीम ने कोमाखान छुरा रोड में टेड़गीनाला ग्राम मोंगरा के पास घेराबंदी किया गया, जहां मुखबिर के बताए व्यक्ति कोमाखान रोड की तरफ से मोटर साइकिल से आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम के इशारे पर घेराबंदी कर रोककर पूछताछ किया गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अरविंद प्रधान पिता धनुर्जय प्रधान निवासी ग्राम चिखली थाना पिथौरा जिला महासमुंद का रहने वाला बताया. इसके बाद उसकी और उसके मोटर साइकिल की तलाशी ली गई. इस दौरान अरविंद प्रधान के जेब में एक सफेद रंग के लिफाफा में 221 नग कीमती हीरा मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कीमती हीरा प्रतिबंधित क्षेत्र पायलीखंड ले जा रहा था. जब्त हीरे की कीमत 22 लाख 10 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी अरविंद प्रधान को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.