लखनऊ। ढाई फुट के अजीम मंसरी को दुल्हन मिल गई है. उन्होंने पुलिस में दुल्हन दिलाने की मांग की थी. उनकी यह मांग सोशल मीडिया में खूब शेयर की हुई थी. अब उनकी मुराद पूरी हो गई है. मंसरी को उसी के कद की दुल्हन मिल गई है.

जनपद शामली के कैराना निवासी अजीम के परिवार में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि उसी की कद काठी की हापुड़ की रहने वाली लड़की से परिजनों ने उसकी सगाई पक्की की है. अगले साल शादी होने की उम्मीद है.

अजीम का कहना है कि अल्लाह की मर्जी से शादी करूंगा. सादगी से दावत में निमंत्रण यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को देंगे. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव शादी में शामिल होंगे. सगाई पक्की होने पर अजीम ने कहा कि वह शादी होने के बाद अपनी दुल्हन को लेकर सबसे पहले हज करने जाएंगे.

इसे भी पढ़े- यूपी से अब सीधे मिलेगी कुल्‍लू, मनाली और मंडी जाने के लिए बसें

बता दें कि शामली के कैराना नगर के मोहल्ला  जुड़वा कुआं निवासी 26 साल के अजीम मंसूरी की शादी नहीं हो पा रही थी. उसका कद 2 फुट 3 इंच का है. करीब एक महीने पहले से वो शामली महिला थाने पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस से अपनी शादी करने की गुहार लगाई थी.

अजीम ने कहा था कि कोई युवती उसके साथ साथ करने को राजी नहीं है और उसके घरवाले उसकी शादी नहीं कर रहे हैं. इसके बाद अजीम ने रिक्वेस्ट की कि पुलिसवाले उसके लिए दुल्हन ढूंढे और उसके साथ उसकी शादी करवाएं. इस पर पुलिस ने कहा था कि लोगों की शादियां करवाने में पुलिस का कोई रोल नहीं है. अगर कपल के बीच झगड़ा हो तो हम उसे सुलझा सकते हैं, लेकिन किसी के लिए दुल्हन ढूंढना हमारा काम नहीं है.

इसे भी पढ़ें- Nepal to Receive 100,000 Doses of Covid Vaccine From India