रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर फिर से तेज हो गया है. इसकी चपेट में खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल आ गए है. इन दोनो मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मंत्री मंडल में हड़कंप मच गया है.

इसके पूर्व भी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक अरूण वोरा और जेसीसीजे विधायक देव्रत सिंह भी पॉजिटिव आए थे.

सूत्रों के मुताबिक टीएस सिंहदेव का एंटीजेन टेस्ट अंबिकापुर में कराया गया था. जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद रायपुर पहुंचकर उन्होंने अपना आरटीपीसीआर जांच कराई है. जिसकी रिपोर्ट थोड़ी ही देर में आने की उम्मीद है.

सूत्रों के मुताबिक टीएस सिंहदेव ने खुद को बंगले में क्वारेंटाइन कर लिया है.

वहीं जय सिंह अग्रवाल ने खुद अपने ट्वीटर पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है और वे होमआइसोलेशन पर है. बता दें कि अब तक प्रदेश में वैक्सीनेशन तो शुरू हो गया है. लेकिन अभी तक किसी भी मंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन नहीं कराया है.