सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (naxalite affected area) सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां महिला समेत दो इनामी हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर (Naxalites surrender) किया है. जानकारी के अनुसार, महिला एंव पुरूष हार्डकोर मिलिट्री कंपनी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है. महिला नक्सली 15 सालों से और पुरुष नक्सली 06 वर्षों से संगठन में सक्रिय थे.

जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में नक्सली हार्डकोर मिलिट्री कंपनी के सदस्य महिला हिडमे मरकाम और पुरूष पोडियम सुक्का ने आत्मसमर्पण किया. दोनों नक्सलियों पर 8-8 लाख रूपए की छत्तीसगढ़ शासन ने घोषणा की थी. महिला नक्सली कंपनी नं 05 उत्तर बस्तर एंव पुरूष नक्सली कंपनी नं. 06 पूर्व बस्तर में सक्रिय था. जिसमें से महिला नक्सली 15 सैलून से तथा पुरुष नक्सली 06 वर्षों से संगठन में सक्रिय था. इसके साथ ही दोनों बड़ी नक्सली घटनाओं में भी शामिल रहे हैं.

महिला नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी कोंटा टीम और पुरुष नक्सली को आत्मसमर्पण कराने में विशेष आसूचना शाखा जिला सुकमा का विशेष प्रयास रहा.

महिला नक्सली हिडमे मरकाम की संगठन में सक्रियता

वर्ष 2008 – 2010 दोरनापाल एलओएस सदस्य

वर्ष 2010 – 2019 सीसी कोसा दादा की सुरक्षा गार्ड सदस्य ।

वर्ष 2020 – अब तक – मिलिट्री प्लाटून नं. 05 सदस्य (उत्तर बस्तर डिवीजन) ।

धारित हथियार – 12 बोर

इन घटनाओं में सम्मिलित रही

कोसरोण्डा एम्बुश वर्ष 2020 – 03 नक्सली मृत.

पुरूष नक्सली पोडियम सुक्का की संगठन में सक्रियता.

वर्ष 2015 ( दो माह ) – किस्टाराम एलओएस सदस्य.

वर्ष 2015 जून से – 2021 कंपनी नं. 06 सदस्य ( पूर्व बस्तर डिवीजन)

धारित हथियार – 12 बोर.

घटनाए जिसमें सम्मिलित रहा

वर्ष 2019 आमदई कैम्प में हमला.

वर्ष 2018-19 ईरपानार एम्बुश की घटना, 03 जवान शहीद 12 घायल, 02 एके, 01 इंसास लूट, 02 नक्सली घायल.