CG News : जीतेन्द्र सिन्हा, राजिम. त्रिवेणी संगम पर होने वाले राजिम कल्प कुंभ मेला की शुरूआत से पहले धमतरी जिले के जनप्रतिनिधियों और छोटे व्यापारियों का नाराजगी खुलकर सामने आई. जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतनिधियों को कार्यक्रमों से पूरी तरह दूर रखने और दुकानदारों से मनमाना शुल्क वसूने का आरोप लगाया गया. नाराजगी जाहिर करते हुए नाराज लोग लोमस ऋषि आश्रम में धरने पर बैठ गए.


धरना-प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि यह धरना जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय और जनभावनाओं की अनदेखी के खिलाफ है. प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करने किया गया है.
अवैध वसूली का आरोप
मगरलोड जनपद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू ने कहा कि सालों से राजीम मेले का आयोजन होते रहा है, लेकिन पहली बार छोटे-छोटे फुटकर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है. स्थानीय लोगों के जनभावना के विपरीत है. उन्होंने चेतवानी दी कि जब तक जिम्मेदार आधिकारी आकर आश्वस्त नहीं करते तब तक जन आंदोलन जारी रखा जाएगा.
वीरेंद्र साहू ने कहा कि धमतरी जिले के सीमा क्षेत्र में ही प्रसिद्द कुलेश्वर नाथ महादेव का मंदिर है. लेकिन यहीं के नागरिकों को दर्शन करने मात्र से वंचित होने के साथ ही काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गरियाबंद जिला प्रशासन की मनमानी और अनदेखी को लेकर जमकर हंगामा किया है.
मौके पर पहुंचे एसडीएम
घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र के एसीडएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को आश्वस्त किया, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


