रायपुर। देश भर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 1 मई से वैक्सीन लगाया जाएगा. इसी महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि 1 मई से छत्तीसगढ़ में टीकाकरण के महाअभियान की शुरूआत संभव नहीं है. क्योंकि कंपनियों ने 1 मई तक वैक्सीन दे पाने से इंकार किया है. विकास उपाध्याय ने केंद्र और भाजपा नेताओं से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग केंद्र में अपनी पार्टी वाली सरकार पर दबाव बनाएं.
बीजेपी राजनीति छोड़ वैक्सीन दिलाने का करे काम
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि वैक्सीनेसन को लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. वैक्सीन के लिए कंपनियों को आर्डर भी दे दिया है. अब कंपनियों को वैक्सीन सप्लाई करना है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को राजनीति करना छोड़ छत्तीसगढ़ के लोगों के हित में जल्द वैक्सीन दिलाने का काम करना चाहिए. इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और सभी भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखना चाहिए.
सरकार ने 50 लाख डोज का दिया था ऑर्डर
छत्तीसगढ़ सरकार ने वैक्सीन के दोनों उत्पादकों सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 50 लाख डोज वैक्सीन का ऑर्डर दिया था. वैक्सीन मिलने ही योजनाबद्ध तरीके से राज्य में 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के हितग्राहियों का तत्परता से टीकाकरण किया जाना था. इसके लिए राज्य के सभी ज़िलों के वैक्सीनेटर का प्रशिक्षण भी किया जा रहा था. शासकीय केन्द्र में होने वाला टीकाकरण पूरी तरह निःशुल्क होना है.
राज्य को जुलाई तक नहीं मिलेगा वैक्सीन
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया है कि भारत बायोटेक कंपनी जुलाई के अंतिम सप्ताह से पहले वैक्सीन नहीं दे पाएगी. वहीं कोवीशील्ड के उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट से कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि संभावना अब भी बरकरार है. हम तैयार है. वैक्सीन मिलते ही अभियान शुरू करेंगे. 1 मई से तीसरे दौर का टीकाकरण अभियान के लिए पंजीयन जारी है.
इसे भी पढ़ें- राज्यों को 300 रुपए में मिलेगी ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन, सीरम ने कीमत कम करने का किया ऐलान
राज्यों को 300 में मिलेगा कोविशील्ड
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की कीमत में 25 प्रतिशत तक कम करने का फैसला लिया है. सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने रेट कम करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमत 300 रुपए कर दिया गया है. अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि राज्यों के लिए कोविशील्ड की कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज कर दिया गया है. यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा. इससे हजारों करोड़ रुपए के राज्य के फंड को बचाया जा सकेगा. इससे तेजी से टीकाकरण होगा. अनगिनत लोगों की जान बचेंगी.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें