रतन टाटा, ये कोई नाम के मोहताज नहीं है. ये एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में कुछ बताने की जरूरत नहीं. इन्हें कई लोग अपनी प्रेरणा मानते हैं.
लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में वैसे कम ही बात की जाती है. लेकिन एक सवाल जरूर लोगों के मन में आता है कि इतनी सफलता हासिल करने वाले इस दिग्गज ने आखिर शादी क्यों नहीं की? इसका जवाब खुद रतन टाटा ने एक इंटरव्यू के दौरान दिया था और अपनी लव लाइफ के बारे में भी खुलासा किया था. ( ये लड़की पिता और परिवार को संभालने के लिए चलाती है ऑटो, डिफेंस में जाने की इच्छा)
बताई थी वजह
रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया था कि प्यार के मामले में वह सबसे ज्यादा तब सीरियस थे, जब वह अमेरिका में रह रहे थे. बात इतनी ज्यादा गंभीर थी कि दोनों शादी तक करना चाहते थे. हालांकि, रतन का भारत आने का फैसला रिश्ते पर भारी पड़ गया. टाटा ने बताया था कि वह देश वापस लौटना चाहते थे, लेकिन उनकी साथी को अमेरिका में ही रहना था. इस वजह से उनका साथ छूट गया.