रायपुर. विधानसभा में अनुदान मांग और कटौती पर चर्चा जारी रही. जेसीसीजे विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि  6 राज्यों से घिरे छत्तीसगढ़ में पुलिस की चुनौती काफी है, दबाव न हो तो कार्य बेहतर होगा.

 उन्होंने कहा कि होमगार्ड की स्थिति बंधवा मजदूर से खस्ती हो चुकी है. उन्होंने सुझाव दिया कि यदि बीजेपी की ओर उंगली दिखा रहे, लेकिन 3 उंगली आपकी तरफ भी है. उन्होंने कहा कि फर्श से उठाकर अर्श तक जनता पहुंचती है, तो अर्श से फर्श तक भी ला सकती है.

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार की तुलना न करे. उन्होंने कहा कि नकली नोट छपाई हो रही. इंटेलिजेंस क्या कर रही  ? पुलिस के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप होगा तो पुलिस कमजोर होगी. डर का नाम पुलिस है वो डर पैदा करे.  उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस, थाना और थानेदार चेहरा देखकर दफा लगाएगा तो न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि सतरेंगा की तर्ज पर खुड़िया डेम को भी विकसित किया जाए.