रायपुर. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो रही देरी का मुद्दा आज बुधवार को विधानसभा में गूंजा. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 7 दिनों के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिए जाने का नियम है, लेकिन 317 ऐसे मामले है जिसमें रिपोर्ट अब तक लंबित है.

इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सदन में कहा कि कोआर्डिनेशन में कमी की वजह से ऐसी स्थिति बनी थी. उनका कहना था कि सवाल लगने के बाद से अब तक सिर्फ़ 18 रिपोर्ट ही लंबित है. इनमें से 8 मामले बिलासपुर के है.

‘ सिंहदेव ने कहा क वहां डॉक्टर के निधन होने से ये देरी हुई. हम भविष्य में लगातार इसकी समीक्षा करेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस देरी को सुधार लें’

डॉक्टरों के पद खाली, इसलिए बने ऐसे हालातः कौशिक

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डाक्टरों के पद ख़ाली है. इसलिए ऐसे हालात बनते हैं. इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में डॉक्टरों की भर्ती में तेज़ी आई है.