रायपुर. चावल से एथेनॉल बनाने के लिए उद्योगों के साथ हुए एमओयू का मामला आज सदन में उठा. बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने पूछा कि उद्योगों को एथेनॉल बनाने चावल दिया जाएगा या धान?
इसके जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा उद्योगों को धान दिया जाएगा. इसके बाद सौरभ सिंह ने पूछा, जो उद्योग लगाएंगे उन्हें यदि धान दिया जाएगा तो उन्हें चावल बनाने राइस मिल लगाना होगा?
एमओयू में इसका जिक्र नहीं है. यदि वह राइस मिल लगाएंगे तो राज्य में पहले से चल रहे दो हजार राइस मिलों का क्या होगा? सौरभ सिंह ने कहा कि, उद्योगों को एथेनाल बनाने यदि धान दिया जाएगा तो उसे चावल में बदलने के लिए कास्टिंग बढ़ जाएगी. इससे एमओयू फेल हो जाएगा.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा फ़िलहाल हमें एथेनाल बनाने के लिए केंद्र से अनुमति मिलने का इंतज़ार है.