बस्तर। बस्तर जिले में तेंदुए के दिखाई देने का दावा करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को केसलुर क्षेत्र के खंडियापाल-सोसनपाल इलाके का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने बीती रात तेंदुए को देखा और उसका वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया.

वीडियो के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं और लोग इसे बस्तर जिले में तेंदुए की मौजूदगी से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि वन विभाग ने इन दावों को भ्रामक बताया है और स्थिति को स्पष्ट किया है.

वन विभाग के अनुसार हाल के दिनों में बस्तर जिले में तेंदुए की किसी भी प्रकार की मूवमेंट दर्ज नहीं की गई है. विभाग का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहे तेंदुए का व्यवहार उसके स्वाभाविक स्वभाव से मेल नहीं खाता. जिस तरह तेंदुआ बैठकर कराहता नजर आ रहा है, वह सामान्य स्थिति में संभव नहीं है.

डीएफओ उत्तम गुप्ता ने बताया कि वायरल वीडियो बस्तर जिले का नहीं है. तेंदुआ स्वभाव से बेहद फुर्तीला होता है और आमतौर पर इस तरह बैठकर दहाड़ता या कराहता नहीं है. वीडियो से प्रतीत होता है कि तेंदुआ कहीं फंसा हुआ है, संभवतः किसी तार या अवरोध में. उन्होंने आशंका जताई कि यह वीडियो किसी अन्य क्षेत्र या पुराने मामले का हो सकता है, जिसे गलत तरीके से बस्तर से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और वायरल वीडियो पर भरोसा न करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीव से जुड़ी जानकारी मिलने पर सीधे वन विभाग को सूचित करें, ताकि भ्रम और डर का माहौल न बने.

देखें घायल तेंदुए का वायरल वीडियो: