रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 17 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है. बावजूद इसके खमतराई में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. खमतराई के श्री नगर स्थित शिवशक्ति होटल में खाने-पीने का सामान बेचा जा रहा है. पुलिस वहां मौजूद है, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय उल्टा खाने में मशगूल है. क्या लॉकडाउन का नियम सिर्फ गरीब और छोटे तबके के लोगों के लिए ही है ?

जानकारी के मुताबिक शिवशक्ति होटल बिलासपुर लाइन के साम्राज्य रेसिडेंसी के नीचे स्थित है. यह होटल रोजाना खुल रहा है. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. जबकि लॉकडाउन में होटल को खोलने की अनुमति ही नहीं दी गई है. बावजूद इसके होटल खोलकर बाहर खाने का सामान बेचा जा रहा है. जिससे बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं. होटल में खाने-पीने के सभी सामान उपलब्ध है. भीड़ इकठ्ठा होने से कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है.

होटल में नास्ता करते दिखे पुलिसकर्मी

आज देर शाम जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम होटल के पास पहुंची, तब भी होटल में भीड़ लगा हुआ था. होटल में आए लोग सामने खड़े होकर सामान खरीदते दिखे. इसी दौरान एक पीसीआर वेन गाड़ी नंबर सीजी 03, 4907 खड़ी मिली. डॉयल 100 के दो पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. ये दोनों पुलिसकर्मी होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करना छोड़, उल्टा नास्ता करते दिखे.

टोल फ्री नंबर में हुई शिकायत, क्या होगी कार्रवाई ?

जिसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर ने अधिकृत रूप से 112 के टोल फ्री नंबर में शिकायत की है. अब देखना यह होगा कि होटल संचालक के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाती है या नहीं. इसके अलावा क्या डॉयल 112 के पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि पुलिसकर्मियों ने होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, बल्कि वहां नास्ता कर नजर आए.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material