दिलशाद अहमद, सूरजपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार देर रात लंबे समय से अटकी निगम मंडल आयोग की नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है. निगम मंडल में जगह मिलने वाले नेताओं को सभी कार्यकर्ता बधाई दे रहे हैं. लेकिन जारी सूची में कई नाम ऐसे भी है, जिन्हें लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संस्पेंस बन गया है. सरगुजा और सूरजपुर जिले के ऐसे दो नामों की काफी चर्चा है. दरअसल सरगुजा निवासी अनिल सिंह भवन सहनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य बनाये गए हैं. लेकिन सरगुजा में कई अनिल सिंह है, अब इसे लेकर संस्पेस है कि असली अनिल सिंह कौन है, जिसका नाम लिस्ट में है. तीन अनिल सिंह को सबसे ज्यादा बधाईया मिल रही है, उनमें एक राज्य वन औषधि एवं पादक बोर्ड के अध्यक्ष बालककृष्ण पाठक के सचिव है. दूसरा क्षत्रीय समाज के अध्यक्ष अनिल सिंह पट्टर है, और तीसरा अनिल सिंह कर्नल जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे के माने जाते हैं.
अनिल सिंह कौन है, ये सरगुजा के दिग्गज नेताओं को ही नहीं मालूम. सब एक ही जवाब दे रहे हैं, यहां कई अनिल सिंह हैं. जिले के तमाम कांग्रेस से जुड़े अनिल सिंह को बधाई मिल रही है, लेकिन किसी को धन्यवाद कहते नहीं बन रहा है. सब झिझक के साथ अभी रुकने को कह रहे हैं. सभी अनिल सिंह रायपुर तक फ़ोन घनघना रहे है और पता करने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं ये कोई और तो नहीं!
इसे भी पढ़े- CG BIG BREAKING: निगम मंडल आयोग में नियुक्ति, आदेश जारी, देखिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी ?
संजय गुप्ता की खोज शुरू
निगम मण्डल आयोग की लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम संजय गुप्ता सूरजपुर का है, जिन्हें कृषक कल्याण परिषद का सदस्य बनाया गया है पर किसी भी कांग्रसियों को मालूम नहीं संजय गुप्ता कौन है. इनकी तलाशी के लिए कांग्रसियों ने फेसबुक और वाट्सएप का सहारा लिया है.
भवन सहनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य अनिल सिंह और कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता की जानकारी न कांग्रेस के पदाधिकारियों को है न ही निगम मडंल में शामिल पहले के नेताओं को है. और तो और मंत्रियों में भी सस्पेंस हैं कि ये कौन वाले अनिल सिंह हैं ! कहां के संजय गुप्ता हैं.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक