बालोद: जिला आबकारी अधिकारी पर कुछ दिन पहले आबकारी विभाग में संविदा पर पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने प्रताड़ना (Torture) का आरोप लगाया था. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. महिला कर्मचारी ने थाने से अब कंप्लेन को वापस ले लिया है.
महिला कर्मचारी ने थाने में लिखित पत्र देकर कहा है कि वे बिना किसी के दबाव में आकर शिकायत वापस ले रही है, जबकि इस पत्र में महिला ने जिला अधिकारी को अपने पिता तुल्य भी बताया है. उन्होंने कहा कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर (Ashok Singh Thakur) के मोबाइल की डीपी का किसी ने दुरूपयोग कर अश्लील मैसेज वायरल (Obscene Message Viral) की थी.
इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर को भी की थी. इस पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था. इसके बाद मुझे जानकारी मिली थी कि योगेश कुमार निर्मलकर ने मैसेज बनाने का आरोप मेरे और मेरे भाई तरुण नाथ पर लगाया गया था, जो असत्य और निराधार है.
महिला ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि अशोक सिंह ठाकुर के खिलाफ मेरे द्वारा शिकायत की गई है, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. उनके खिलाफ शिकायत पर मैं कोई कार्रवाई नहीं चाहती. इसलिए मैं यह शिकायत वापस ले रही हूं.
पढ़िए ये कॉपी-