जांजगीर–चांपा/सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सलिहाघाट से 4 साल की बच्ची काे लेकर ड्राइवर के फरार होने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर सभी थानों को अलर्ट किया गया। ड्राइवर को जांजगीर पुलिस ने बिर्रा में वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ा। बच्ची को सुरक्षित बरामद किया गया।
जानकारी के मुताबिक, सत्यवती सूर्यवंशी निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर अपनी 4 वर्षीय बेटी निधियाना सूर्यवंशी के साथ कार से सरसीवां (सारंगढ़-बिलाईगढ़) गई थी। कार को रवि पटेल पिता श्रवण पटेल निवासी रतनपुर खुटाघाट चला रहा था। वापसी के समय सलिहाघाट बाजार में सत्यवती सब्जी लेने उतरी और अपनी बेटी को मोबाइल देकर कार में ही बिठा दिया। तभी ड्राइवर रवि पटेल बच्ची को कार सहित लेकर फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया और नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच शुरू की। घटना की सूचना मिलते ही थाना भटगांव ने आसपास के थानों पीएस बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा, सारागांव को नाकाबंदी के निर्देश जारी किए। जांजगीर जिले की बिर्रा थाना पुलिस ने बिर्रा में नाकाबंदी के दौरान सफेद डिजायर कार को रोका। पूछताछ में ड्राइवर रवि पटेल पकड़ा गया। बच्ची सुरक्षित हालत में कार से बरामद हुई। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।
भटगांव थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि महिला की सूचना के आधार पर पतासाजी की गई। ड्राइवर के लोकेशन के आधार पर जांजगीर पुलिस की मदद से ड्राइवर को पकड़ा गया है। बच्ची सकुशल है। ड्राइवर और बच्ची को थाने लाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

