राम कुमार यादव, सरगुजा। जमीन और पैसों के विवाद में महिला के अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 3 महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. अपहरण करने वालों में अपहृत महिला का सगा भाई भी शामिल है. सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर पेश कर दिया है.
पूरा मामला अंबिकापुर की कथा क्षेत्र के मझलीपीढ का है. 6 दिसंबर को प्रार्थिया संगीता ने कोतवाली थाने पहुंच कर अपनी मां के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 6 दिसंबर की सुबह नकाबपोश दो महिला उसके घर में आए और घर में सो रही उसकी मां को जबरन उठाकर बाहर ले गए, और वैन में बिठाकर उसका अपहरण कर मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : अचानक Neha Kakkar की कार के सामने आ गए गरीब बच्चे, फिर हुआ कुछ ऐसा की…
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस महिला की तलाश शुरू की, जहां ग्राम सभा में रखे होने की जानकारी मिलने पर घेराबंदी कर अपहृत महिला को सकुशल बरामद किया. अपहरण की घटना में शामिल 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, साथ ही घटना में उपयुक्त वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है. अपहरण की वजह जमीन व पैसे की लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है.
Read more : Anganwadi Workers Take To Streets To Demand Their Dues
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक