शिवम मिश्रा, रायपुर। पुलिस के गले की फांस बनी खुड़मुड़ा हत्याकांड का शनिवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के खुलासे में जो बातें निकलकर सामने आई है. उसने सबको हैरान कर दिया है. पुलिस ने बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. सामूहिक हत्याकांड की मास्टरमाइंड महिला आरोपी निर्मला को गिरफ्तार किया गया है. ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया.

खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी

दरअसल, 21 दिसंबर 2020 में खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन बाई खून से लथपथ मिले थे. बालाराम और रोहित का शव भी बाडी स्थित पानी टंकी से बरामद हुआ था. जबकि नाती दुर्गेश घायल अवस्था में मिला था. इसके बाद से पुलिस मामले को सुलझाने में लगी थी. इब जाकर पुलिस को सफलता मिली है.

बेटे समेत 4 आरोपी पहले गिरफ्तार

18 मार्च को निर्मला के पति गंगा उसके दोस्त महाकाल,पडोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमें से एक आरोपी मृतक का बेटा है. बेटा वारदात के बाद से ही खुड़मुड़ा गांव में था. पुलिस ने उससे कई मर्तबा पूछताछ भी की है. नार्कों टेस्ट के बाद मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने बेटे समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक 21 दिसबंर को रोहित सोनकर उसकी मां दुलारिन बाई और उसके पति बलराम सोनकर समेत रोहित की पत्नी कीर्तन का शव मिला था.  अवैध संबंध और जमीन विवाद के चलते सामूहिक हत्याकांड हुआ था. पुलिस निर्मला के पति गंगा उसके दोस्त महाकाल, पडोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी.