सुप्रिया पांडेय, रायपुर. रेडी टू ईट फूड के निर्माण कार्य में जुटी महिलाओ ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. रायपुर के धरना स्थल में पूरे प्रदेशभर की महिलाएं एकत्रित हुई हैं. जहां उनकी मांग है कि उनका काम उन्हे वापस दिया जाए.

बता दें कि रेडी टू ईट फूड के निर्माण कार्य में जुटी महिलाओं से सरकार ने काम वापस ले लिया गया है और अब उन्हे फूड वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे महिलाएं आक्रोशित है. धरना स्थल पर मौजूद माधुरी साहू का कहना है कि अगर ये कार्य किसी और को दिया गया तो स्व सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी. कोरोना काल में भी सभी महिलाओं ने रेडी टू ईट फूड का निर्माण किया और वितरित भी किया.

समूह में कार्यरत कुछ महिलाएं ऐसी भी है, जिनके घर का खर्चा सिर्फ उन्ही के पैसो से चलता है. सरकार यदि उनकी बात नहीं सुनती तो आने वाले समय में वे उग्र प्रदर्शन करेंगी साथ ही अनिश्चितकालिन हड़ताल करने पर भी बाध्य होंगी. आपको बता दें कि रेडी टू ईट फूड का निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा स्थापित इकाईयों के माध्यम से किया जाएगा.