प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी ने 24 मार्च बुधवार को वर्ल्ड रिकार्ड बनाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाई है.
शिवा मानिकपुरी ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि PM नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली ये 3 हजार वर्ग फीट में बनाई गई है. जो 60 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी है.
वे 17 मार्च से लगातार इसे बना रहे है. ये रंगोली लगभग तैयार हो गई थी. लेकिन सोमवार और मंगलवार को आई आंधी-तूफान के कारण बिगड़ गई और उन्होंने फिर से इसे तैयार किया.
शिवा रोजाना 8-9 घंटे की मेहनत इसे बनाने में करते थे.
पीएम मोदी से मिलने की इच्छा
शिवा मानिकपुरी बताते है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैन है. यही कारण है कि उन्होंने अकेले इतनी बड़ी रंगोली बनाई है. वे कहते है कि प्रधानमंत्री देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन कर रहे है. यही कारण है कि वे उनसे एक बार मिलना चाहते है.
आज शिवा मानिकपुरी का नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज हो गया है. ये रिकार्ड प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाने (एकल) के लिए प्रमाण पत्र दिया है. ये रंगोली देवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कूल परिसर में बनाई गई है. जिसे देखने के लिए अब बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे है.
फोटो क्रेडिटः जयेश चावड़ा
ये भी पढ़ेंः
- छत्तीसगढ़ः केमेस्ट्री टीचर ने छात्र से की अश्लील चैट, काटा प्राइवेट पार्ट…सुसाइड
- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack