शिवम मिश्रा, रायपुर। एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग को मिट्टी तेल उड़ेल कर जला दिया. इसके बाद युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जलने से नाबालिग 50 प्रतिशत तक जल गई है. उसे अभनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एकतरफा प्यार में पागल युवक भी 25 प्रतिशत तक जल गया है. यह वारदात सेरीखेड़ी स्थित आदिवासी बस्ती की है.
इसे भी पढ़े- आइसक्रीम एंड डेली नीड्स शॉप में RPF की रेड, रेलवे टिकट बनाते दलाल रंगे हाथों गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, युवक गगन पोर्ते ने नाबालिग से प्यार का इजहार किया, जिसे युवती ने ठुकरा दिया. इस इंकार से आरोपी पगला गया और मिट्टी तेल से उसे जला दिया, फिर खुद पर भी आग लगा दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.
इधर, मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी गगन पोर्ते के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़ : एएसआई हुआ सड़क हादसे का शिकार, मौके पर हो गई मौत