आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बस्तर जिले के तोंगपाल के पास स्थित भीमसेन जलप्रपात में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब फोटो खींचते समय एक युवक पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।


मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय विकास मरकाम के रूप में हुई है। विकास अपने दोस्तों के साथ भीमसेन जलप्रपात आया था और वहां फोटो खींच रहा था। इसी दौरान अचानक वह पानी में गिर गया और बहाव के चलते डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। जलप्रपात धुर नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित होने के कारण जवानों को वहां पहुंचने के लिए विशेष रोड ओपनिंग पार्टी लगानी पड़ी। कड़ी मशक्कत के बाद SDRF के जवानों ने विकास का शव जलप्रपात से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें