अभिषेक सेमर, तखतपुर। बरेला नगर पंचायत क्षेत्र में एक युवक के अपहरण के बाद उसकी निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और शाम करीब पांच बजे उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसके घर के पास फेंक दिया गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान राजकुमार धुरी पिता बेनीराम ( 21 वर्ष) निवासी बरेला नगर पंचायत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस ने मामले में जीरो में अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों ने बरेला निवासी एक व्यक्ति पर आशंका जताई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पिछले कई वर्षों से उन पर अपना मकान बेचने का दबाव बना रहा था। मकान नहीं बेचने पर परिवार को लगातार धमकी दे रहा था। परिजनों के अनुसार विवाद के चलते संदिग्ध व्यक्ति का बेटा, एक महिला अपने कुछ साथियों के साथ मृतक को ढूंढते हुए उसके रिश्तेदारों के यहां भी गया था। इससे परिवार पहले से ही भय और दबाव में था।

जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन मृतक राजकुमार धुरी अपने ट्रैक्टर मालिक के साथ बिलासपुर स्थित पंजाब बैंक आया हुआ था। दोपहर करीब तीन बजे जब वह बैंक से बाहर निकल रहा था, तभी चार से पांच लोगों ने उसे जबरदस्ती उठाकर कार में बैठाया और मौके से फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ट्रैक्टर मालिक ने बिलासपुर से लौटकर मृतक के पिता बेनीराम को दी।

जानकारी मिलते ही बेनीराम अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने जरहागांव थाने पहुंचे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई की घटना की पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है। जब वे निराश होकर थाने से वापस लौटे, तो घर पहुंचने पर राजकुमार घर के बरामदे में उल्टी करते हुए दर्द से कराहता मिला। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

घटना के बाद मृतक के पिता ने तखतपुर थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।