कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए देश के अलग अलग हिस्सों में एक बार फिर से लॉक्डाउन का दौर के बीच ब्लैक फ़ंगस (Black Fungus) का ख़तरा बढ़ने लगा है.
ब्लैक फंगस (Black Fungus) एक दुर्लभ तरह का फंगस है जो शरीर में बहुत तेजी से फैलता है. यह इंफेक्शन उन लोगों में देखने को मिल रहा है जो कि कोरोना संक्रमित होने से पहले किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त थे. यह उन्हीं लोगों में देखने को मिल रहा है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है.
ब्लैक फ़ंगस को लेकर कई सवाल लोगों के दिमाग़ में हैं और इन तमाम सवालों के समाधान के लिए ‘सर्वे संतु निरामया’ के वेबिनार के ज़रिए दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध कैन्सर सर्जन डॉक्टर अंशुमान कुमार रविवार दोपहर 12 बजे जुड़ेंगे. तमाम टीवी डिबेट्स और कार्यक्रम के ज़रिए डॉक्टर अंशुमान कुमार लगातार लोगों को जागरुक करने की कोशिश करते आए हैं. तक़रीबन 5000 सफल सर्जरी कर चुके डॉक्टर अंशुमान इन दिनो ब्लैक फ़ंगस के मरीज़ों का इलाज भी कर रहे हैं.
डॉ अंशुमान का मानना है की ऐसी चुनौती की घड़ी में लोगों का मानसिक तौर पर स्वस्थ होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है . घर पर कैसे इस ख़तरे से बचा जा सकता है इस पर भी डॉक्टर अंशुमान कुमार अपनी बात रखेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी जुड़ेंगे. जो कोरोना के वैक्सिनेशन कार्यक्रम और तीसरी लहर संबंधित तैयारियों को लेकर अपनी राय साझा करेंगे.
आप इस मीटिंग में जूम मीटिंग ऐप के जरिए जुड़ सकते है.
https://us02web.zoom.us/j/86812721517?pwd=T2FZbTg2QWIwTWEwNVkxdGZFME5udz09
- Meeting ID: 868 1272 1517
- Passcode: 159577