रायपुर। इंडोर स्टेडियम में 19वें राष्ट्रीय किताब मेले का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय किताब मेले में यूथ कॉर्नर में पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई है. पेंटिंग्स को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोग न केवल पेंटिंग  को देख रहे हैं, बल्कि पसंद कर खरीदारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE INTERVIEW- असम चुनाव की कमान संभाल रहे CM भूपेश बोले, गुजरात माॅडल से नहीं, ‘ छत्तीसगढ़ माॅडल ‘ से बनेगी सरकार

प्रदर्शनी में एक नेता जी की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पेंटिंग में मेंढक को बतौर नेता प्रदर्शित किया गया है. मेंढक को कुकुरमुत्ते के ऊपर बैठाया गया हैं. उसकी पूछ भी बनाई गई है, जो गिरगिट की तरह है. पेंटिंग को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की छात्रा काजल भुआल ने बनाया है.

 

थीम की पूरी सीरीज

काजल ने बताया कि नेता मेंढक की तरह ही होते हैं. टर्र-टर्र करते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं है. इसी थीम पर पेंटिंग तैयार की गई है. नेताओं का बेस बहुत कमजोर होता है. इसलिए उसे कुकुरमुत्ते पर बैठाया गया है. वे इस थीम की पूरी सीरीज तैयार कर रही हैं. प्रदर्शनी में एक 360 डिग्री पेंटिंग बनाई गई है.

पेंटिंग की खासियत

इस पेंटिंग को अनिरुद्ध अवधिया ने बनाया है. पेंटिंग में मानव के विकास क्रम में उसके निवास को बड़े ही खूबसूरत ढंग से व्यक्त किया गया. इस पेंटिंग की खासियत है इसे इसी भी एंगल से देखा जाए, मानव के विकास क्रम में किसी न किसी निवास स्थान को देखा जा सकता है.

 

पूर्णिमा जायसवाल की वांकी फेस की पेंटिंग लोगों के आकर्षण केंद्र है. तस्वीर में इंसानों के चेहरे के पीछे के चेहरों को प्रदर्शित किया गया है. पूर्णिमा ने बताया कि इस पेंटिंग में हाल ही में 27 आर्ट प्वॉइंट की ओर से आयोजित ऑनलाइन कंप्टीशन में मेरिट में स्थान मिला था.

प्रदर्शनी में 60 से अधिक पेंटिंग्स

पेंटिंग प्रदर्शनी के संयोजक अनिरुद्ध अवधिया ने बताया कि प्रदर्शनी में 13 युवा कलाकरों की 60 से अधिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं. एक्रेलिक, वॉटर कलर, म्यूरल, मोजाइक क्रिएटिव, मॉडर्न पेंटिंग्स प्रदर्शनी में देखी जा सकती हैं. प्रदर्शनी में एक नेता जी की पेंटिंग प्रदर्शित की गई है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पेंटिंग में मेंढक को बतौर नेता प्रदर्शित किया गया है.

पेंटिंग प्रदर्शनी में वर्कशाप का भी आयोजन किया जा रहा है. वर्कशाप 21 मार्च तक चलेगी. वर्कशाप में कोई भी व्यक्ति जिसे पेंटिग सीखने का शौक है, वे शामिल हो सकता है. इसमें कोई उम्र का बंधन नहीं है. प्रदर्शनी में अंकिता गोखले, शिवानी परमार, पूर्णिमा जायसवाल, सुनिधि जैन, निधि संगीत आदि की पेंटिंग्स लगाई गई हैं. प्रदर्शनी 21 मार्च तक चलेगी.