बिलासपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच आज से बिलासपुर के सिम्स और जिला अस्पताल में हेल्थ वर्कर्स, प्रमुख कर्मचारी और 60 साल से उपर वालों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है.
बूस्टर डोज के लिए लोगों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर है.
प्रदेश में पहले ओमीक्रोन पॉजिटिव मरीज को लेकर लोगों में काफी दहशत थी. ये लेकिन अब खबर है कि उक्त मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कई खबरों में ऐसी अफवाहें है कि उक्त मरीज किसी अस्पताल में भर्ती था. लेकिन सच ये है कि उक्त मरीज होम आइसोलेशन पर ही था और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी होम आइसोलेशन में ही है. इसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में की है.
लेकिन अब भी पूरे प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है और लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि कोरोना के मामले प्रदेश समेत पूरे देश में चौंकाने वाले सामने आ रहे है.