रायपुर. दुष्कर्म के फरार आरोपी को सीआईबी डिटेक्टिव विंग (CIB) आरपीएफ रायपुर द्वारा पकड़कर मध्य प्रदेश पुलिस को सौंपा गया.

CIB ने इसकी पुष्टि की है. आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक 17 मई को निरीक्षक रेसुब पोस्ट गोंदिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि पुलिस थाना सिविल लाईन गंज बैतुल (म.प्र.) अपराध क्रमांक 273/21 धारा 420,409,120(बी) भा.द.स.एवं अपराध क्रमााक 311/2021 धारा 376,376-2(एन)/506 भा.द.स.का आरोपी अंकित रांका बैतुल मप्र से भगोड़ा है.

जिसकी रायपुर से अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने की संभावना है. उक्त सूचना के आधार पर सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. एएन सिन्हा के निर्देशन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त हरीश पपोला के मार्गदर्शन में रायपुर रेलवे स्टेशन पर सीआईबी डिटेक्टीव विंग (CIB) रे.सु.ब.रायपुर प्रभारी निरीक्षक मधुबाला पात्र के नेतृत्व में उप नि.बी.आरसाहू, स.उ.नि. यूएस श्रीवास, स.उ.नि. एलके यादव एवं प्र.आ. पीके दुबे, उक्त गाड़ी क्रमांक 02853 अमरकंटक एक्सप्रेस के रायपुर आगमन पर खोजबीन व पता साजी किया गया परन्तु उक्त व्यक्ति नहीं मिला निरीक्षक सीआईबी डिटेक्टिव विंग रेसुब रायपुर द्वारा उप निरीक्षक बीआर साहू, को सादे लिबास में उक्त गाड़ी में पता साजी एवं खोजबीन हेतु भेजा गया.

उपनिरीक्षक बीआर साहू द्वारा खोजबीन के दौरान आरोपी अमित रांका गाड़ी क्रमांक 02853  अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच में छुपकर बैठा दिखाई दिया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया और फिर बैतूल पुलिस को हेंडओवर किया गया है.