रायपुर। होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस गुंडों और निगरानी बदमाशों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चला रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश से कार्रवाई की जा रही है. ताकि होली में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे. चेकिंग के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 222 गुंडों ने उपस्थित दर्ज कराई. कई बदमाश फरार हैं.

इसे भी पढ़ें:  VIDEO: क्या आपने कभी ऐसा यम्मी, अमेजिंग स्ट्रीट फूड देखा और चखा है ?

पुलिस के मुताबिक 131 गुंडे फरार और 58 बदमाश जेल में पाए गए हैं. ठीक इसी प्रकार 136 निगरानी उपस्थित, 70 निगरानी फरार और 52 निगरानी को जेल में निरूद्ध होना पाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

बदमाशों को समझाइश दी जा रही

शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक और थानों प्रभारी गुंडा और निगरानी बदमाशों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चला रहे हैं. अभियान के दौरान अलग-अलग थानों में गुंडों की उपस्थिति देखी जा रही है. गुंडा और निगरानी बदमाशों को थानों में बुलाकर उनकी क्लास लेकर परेड़ ली जा रही है. बदमाशों को समझाइश दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Video: होली पर घर से निकलने से पहले डॉक्टरों की ये बात जरूर सुन लें

कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें

पुलिस ने बताया कि सभी गुंडों और बदमाशों को समझाया गया है. वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ अपना जीवन यापन करें. पुलिसजब भी उन्हें थाने में उपस्थित होने को कहे तो वे तत्काल थाने में उपस्थित हों. क्षेत्र में सुरक्षा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें.

पुलिस ने लोगों से की अपील

बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों सख्त निर्देश दिए हैं. होली त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों को चिन्हांकित करें. अपराधिक तत्व और उपद्रवी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. रायपुर पुलिस आम जनता से भी अपील कर ही है. होली त्योहार को शांति पूर्वक मनाते हुए पुलिस का सहयोग करें.