रायपुर. कोरोना 2.0 अब तेजी से पूरे प्रदेश समेत देश में तेजी से फैलता जा रहा है. प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, बिलासपुर ऐसे जिले हैं जहां 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है.

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना 2.0 का विस्फोट दुर्ग जिले में हो रहा है. यहां मरीजों का आंकड़ा 1000 पॉजिटिव (रोजाना) के करीब पहुंच चुका है.

ऐसे समय में भी यदि हम लापरवाही करते रहें तो अंजाम और ज्यादा खराब हो सकते है. यही कारण है कि लोगों को जागरूक करने के लिए दो डॉक्टरों ने वीडियो संदेश जारी कर अपील की है. आपसे विनम्र आग्रह है कि ये अपील जरूर सुने और डॉक्टरों द्वारा बताई गई बातों को अपने जीवन में अमल लाएं.

आपसे ये भी अपील है कि इस वीडियो संदेश को अधिक से अधिक शेयर कर प्रदेश समेत पूरे देश को इस महामारी से बचाने सहयोग प्रदान करें

इन दोनो डॉक्टरों की अपील जरूर सुने

तेजी से बढ़े कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में सोमवार को दुर्ग में सबसे अधिक 988 मरीज मिले है. इसके बाद रायपुर में 689, राजनांदगांव में 178, बिलासपुर में 113, बेमेतरा में 97, कोरबा में 50, धमतरी में 42 कोरोना मरीज सामने आए है.

रायपुर में 9 और दुर्ग में 7 मौत

रायपुर जिले में अकेले आज 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुर्ग जिले में 7 और राजनांदगांव में 3 लोगों की मौत हुई है. मौत का यह आकड़ा देखकर लोग डरने लगे हैं. इस तरह राज्य में स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.

15 हजार से अधिक सक्रिय मरीज

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 15 हज़ार 432 लोग ठीक हो चुके है. अबतक तक 4 हजार 26 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 307 है. प्रदेश में आज 38 हजार 375 लोगों का सैंपल लिया गया है.