प्रतीक चौहान. रायपुर. रोजी-मजदूरी करने वाली 3 महिलाओं ने अपने खुद का एक घर होने का सपना देखा था. डीजे का काम करने वाले एक बेटे बुढ़ापे में अपने माता-पिता को घर गिफ्ट करने का सपना देखा था. इन सपनों को पूरा करने उन्होंने चंद कांग्रेस के पदाधिकारियों को रिश्वत दी. रिश्वत इसलिए कि उन्हें BSUP मकान मिल जाए.

आरोप है कि उक्त चंद कांग्रेसी पदाधिकारी और पीड़ितों के बीच डील 30-30 हजार रुपए प्रति मकान के हिसाब से तय हुई. डीजे का काम करने वाले प्रिंस कलोत्रा से ये डील 35 हजार में फाइनल हुई. डील तय होने के बाद कबीर नगर थाना क्षेत्र में उक्त प्रार्थी के किराये के मकान में अपने आप को जिला कांग्रेस की सचिव और तत्कालीन राजधानी रायपुर के विधायक की प्रतिनिधि बताने वाली दर्शन कौर प्रार्थी कलोत्रा के घर पहुंचते है जहां BSUP मकान के लिए कथित रूप से रिश्वत की ये रकम उसे दी जाती है.

अपनी दुपहिया वाहन में उस रकम को लेकर वो एक और कांग्रेस नेता निहाल किशोर और अपने आप को हमेशा राजधानी रायपुर के उसी विधायक के साथ रहने का दावा करने वाले व्यक्ति से विधायक के बंगले में ही मुलाकात करती है. प्रार्थी प्रिंस कलोत्रा के दावे के मुताबिक वहां वे निहाल नाम के नेता को सिर्फ 500 रुपए देती है और बाकी पैसे बाद में दिए जाने की बात कहती है.

लेकिन 2 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त 4 पीड़ितों को न मकान मिला और न रिश्वत की रकम.
इसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत प्रधानमंत्री से लेकर कबीर नगर थाने तक हर एक जिम्मेदार व्यक्ति से की जहां से उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद थी. लेकिन कबीर नगर थाना पुलिस के मुताबिक ये धारा 420 के तहत फ्राड का मामला नहीं है और पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य मामला बताते हुए कोर्ट जाने की सलाह दे दी है.

इसी बीच कई बार प्रार्थी प्रिंस कलोत्रा और कांग्रेसी नेत्री दर्शन कौर के बीच फोन में बातचीत होती रही. जिसमें वे हर बार ये कहती रही कि पैसे मेरे पास नहीं है मैने पूरे पैसे निहाल को दे दिए है. इस पूरी बातचीत की रिकार्डिंग लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.
उक्त कांग्रेस नेत्री दर्शन कौर से जब लल्लूराम डॉट कॉम ने बात की तो उन्हें पैसे लेने से तो इनकार किया लेकिन ये जरूर कहा कि उसके सामने ही पैसे निहाल को दिए है. लेकिन निहाल को 30 हजार रुपए दिए जाने की बात कह रही है.

वहीं कांग्रेस नेता निहाल से इस संबंध में जब बातचीत की गई तो उन्होंने बोला कि पैसे बंगले से वापस हो गए है और बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि फोन में ज्यादा बातचीत नहीं कर सकते. इसके लिए उन्होंने मुलाकात करने की बात कही.

प्रार्थी प्रिंस कलोत्रा ये भी कहते है कि उसे दर्शन कौर ने 500 रुपए प्रति मकान के हिसाब से कमीशन देने की बात कही इसलिए उन्होंने 3 लोगों से ये पैसे दिलवाए कि उसकी रिश्वत की रकम में 1500 रुपए कम हो जाए.

इस मामले में विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि उक्त लोगों में से कोई भी उनका प्रतिनिधि नहीं है.