प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. इन दिनों कवर्धा पुलिस का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देशभक्ति गाने पर पुलिस जमकर झूम रहे. इस वीडियो में एसपी डॉ. लाल उमेद, एडिशन एसपी मनीषा रावटे सहित जिलेभर के थाना प्रभारी देशभक्ति गाने पर डांस करते दिख रहे.

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम

कवर्धा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिले में ऐतिहासिक कबड्डी खेल का आयोजन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इसमें पुलिस ने नक्सल प्रभावित 500 गांव के युवा नौजवानों के साथ पुलिस से बेहतर समन्वय बनाने के साथ ही एक ही दिन 400 सौ गांवों में कबड्डी खेल का आयोजन किया था, जिस पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कवर्धा पुलिस को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया है.

वन मंत्री अकबर ने की थी एसपी की तारीफ

इसके बाद कवर्धा कबीरधाम पुलिस ने 29-30 जनवरी को जिलास्तरीय कबड्डी का आयोजन किया था, जिसमें वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल होकर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह का खूब सराहना किया था. इसके बाद कवर्धा पुलिस ने सफल आयोजन के बाद अपने सभी साथी सहयोगियों के साथ खुशियां मनाते हुए देशभक्ति गीतों पर झूमे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

देखें VIDEO –

इसे भी पढ़ें – NIT रायपुर की छात्रा ने की आत्महत्या : हाॅस्टल के कमरे में लगाई फांसी, कुछ दिनों से खराब थी तबीयत

CG में दवाओं की कालाबाजारी पर कार्रवाई : टीम ने 4 स्थानों से जब्त की 10 करोड़ की दवाइयां, आयुर्वेदिक दवा के नाम पर बेच रहे थे एलोपैथिक

उत्तरी हवा से CG में लुढ़का पारा : कई जिलों में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा, अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

काम में लापरवाही, अफसरों पर भी गिर सकती है गाज : शिक्षकों के निलंबन के बाद कलेक्टर ने BEO और BRC को जारी किया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांग जवाब

गुमशुदा ग्रामीण का तीन माह बाद जंगल में मिला कंकाल, पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…