शिवम मिश्रा. रायपुर. फिल्मों में आपने देखा होगा कि हीरो दुपहिया वाहन से ट्रक को ओवरटेक कर अपनी गाड़ी बीच सड़क में खड़ी कर हाईवा रोक देता है. बस इसी स्टाइल में राजधानी रायपुर में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है.
कमल विहार इलाके में ट्रक ड्राइवर से लूट का मामला सामने आया है. ड्राइवर ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे अच्छूमल क्रेसर मंदिर हसौद का रहने वाला है और हाईवा चलाने का काम करता है. 6 जून को अपनी हाईवा क्र. सीजी 04 एम 7511 मे कुम्हारी (चंपारण) से रेत भरकर कमल विहार एसके वाई प्लांट जा रहा था. उसी समय सेक्टर 12 कमल विहार के पास करीबन सुबह 5.30 बजे से 6 बजे के बीच एक स्कूटी पर तीन लोग बैठे आ रहे थे.
उन्होंने हाईवो को ओव्हर टेक करके अपनी गाड़ी हाईवा के सामने खड़ी कर दी. जिसके कारण ड्राइवर को हाईवा रोकनी पड़ी. इसके बाद दो लोग हाईवा का दरवाजा खोलकर ड्राइवर को नीचे जमीन पर उतारे और उसके साथ मारपीट करने लगे.
तीन आरोपियों में से एक आरोपी ने ड्राइवर को चाकू से जांघ में मारा और उसका मोबाइल और पर्स में रखे 22 हजार रुपए लूट कर ले गए.
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 34, 341 और 394 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक