रायपुर। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बदले जाने की अटकलों के बीच धरम लाल कौशिक दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक परिदृष्य के साथ संगठन को लेकर चर्चा की.

मिशन 2023 को अंजाम देने में जुटे भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने मंगलवार को बड़े फेरबदल को अंजाम देते हुए आदिवासी की बजाए ओबीसी चेहरे पर दांव लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बिलासपुर सांसद अरुण साव को नियुक्त किया था. इसके साथ ही अन्य पदों पर भी नए सिरे से नियुक्त की बाद होने लगी है. धरमलाल कौशिक का दिल्ली रवाना होना और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को भी इसी क्रम में देखा जा रहा है.

बीजेपी विधायकों में ओबीसी वर्ग से नारायण चंदेल अथवा अजय चंद्राकर, सामान्य वर्ग से शिवरतन शर्मा और आदिवासी वर्ग से ननकीराम कंवर महत्वपूर्ण चेहरा हैं. संगठन में चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इनमें से किसी एक नाम पर पार्टी आलाकमान मुहर लग सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक