रायपुर। छत्तीसगढ पीएससी की परीक्षा को लेकर एक बार फिर विवाद शुरु हो गया है. विवाद भी बेहद अनोखा है और अपनी तरह का ये पहला मामला है. दरअसल छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग की राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017,25 फरवरी 2018 को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के मॉडल आंसर विभाग ने शुक्रवार शाम को जारी किए जिसे लेकर विवाद बढ गया है.
जारी किए गए मॉडल आंसर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 01 से लेकर प्रश्न क्रमांक 76 तक के सभी उत्तर का ऑप्शन ‘ए’ है. 76 सवालों का जवाब एक ही पैटर्न में होने पर परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका गहरा रही है साथ ही इस पर राजनीति भी शुरु हो गई है. एनएसयूआई ने इस मामले में प्रदर्शन करने का एेलान किया है.
इस पूरे विवाद पर परीक्षा नियंत्रक एके मिश्रा ने कहा है कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी सिर्फ प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को ही होती है और उत्तर के पैटर्न में समानता है. हालाकि इसे लेकर जो भी विवाद सामने आ रहे हैं उसपर प्रश्न-पत्र सेट करने वालों से बात की जाएगी.