रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जीरो ईयर की खबर के बीच विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर शनिवार को 199 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है.

जिसमें डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 और डीएसपी पद के लिए 25 पद और 5 पद बैकलाग के लिए निकाला है. वहीं अन्य पदों के लिए भी रिक्तियां जारी की गई है. आयोग ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 6/12/2019 और अंतिम तिथि 04/01/2020 है. प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी 2020 को दो पालियों में ली जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा 17, 18, 19, और 20 जून 2020 को ली जाएगी.

आपको बता दें पीएससी के जीरो ईयर को लेकर आई खबर ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया था. भाजपा ने सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाए थे कि सरकार पीएससी की परीक्षा भी आयोजित नहीं कर पा रही है. विवाद के राजनीतिक रंग लेते देख सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि जीरो ईयर नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया और उसके बाद सभी विभागों में रिक्त पदों की जानकारियां मंगाई गई. जिसके बाद सीजी पीएससी ने जीरो ईयर होने का खंडन जारी किया था. अंततः पीएससी ने 199 पदों पर विज्ञापन जारी किया जिसके बाद जीरो ईयर को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लग गया है.

देखिये प्रकाशित विज्ञापन